The country is celebrating 72nd Army Day today. Army Chief General Manoj Mukund Narwane on Wednesday reiterated that the country's army is ready to meet future challenges. India's policy towards terror has been zero tolerance. We have many options to respond to terror and its masters. With this, the officers paid homage at the National War Memorial in Delhi.
देश आज 72वां सेना दिवस मना रहा है। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बुधवार को फिर से दोहराया कि देश की सेना भविष्य की चुनौतियों से निपटने को तैयार है। आतंक के प्रति भारत की पॉलिसी जीरो टॉलरेंस की रही है। आतंक और उसके आकाओं को जवाब देने के लिए हमारे पास कई विकल्प हैं। इसके साथ ही दिल्ली के वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
#ArmyDay #ArmyDayCelebration #IndianArmy